MATERIA MEDICA 1
ABIES NIGRA.
Key uses
• Indigestion (dyspepsia), with a knotted (containing a knot) sensation and stomach pains after eating.
• Hiatus hernia(stomach squeezes up into hiatus), gastritis(inflammation stomach lining), peptic ulcer (ulcer in small intestine or oesophagus).
Remedy profile-
MENTAL SYMPTOMS -
Low-spirited, Abies nigra is best suited to nervous people who are unable to concentrate or settle. They are lethargic(lack of energy) and dull by day, yet cannot sleep at night.
PHYSICAL SYMPTOMS
Abies nig. is mainly associated with a sense of blockage (obstruction). It is often used for indigestion with a knotted (containing a knot) sensation, and feel as if an egg or stone is lodged in the stomach. The stomach pain always develops after eating and, in an attempt to relieve the discomfort, there may be frequent belching (eructation), possibly with constipation, foul-smelling breath, and mild fever with alternating chills and fever. Tea and tobacco are main causative factors behind the Abies Nigra.
MODALITIES
Symptoms Amelioration - movement; walking.
Symptoms Aggravation - tobacco; tea; eating.
MATERIA MEDICA 2
ABIES NIGRA
Abies Nigra - इस दवाकी क्रिया लम्बी होती है तथा पाकस्थली पर ही इसकी क्रिया अधिक होती है। किसी रोगके साथ वायु और अम्ल के लक्षण रहें, वृद्धों के अम्ल और अजीर्ण (indigestion) रोगके साथ हृत्पिण्ड (heart) की भी कोई बीमारी रहे और बहुत ज्यादा चाय पीने और तम्बाकू खाने के कारण डिस्पेप्सिया ( मन्दाग्नि ) की बीमारी हो, तो — इससे अधिक फायदा होता है। नर्वस (स्नायविक ), लिखने-पढ़नेका काम या सोचने की शक्ति का लोप हो जाना, दिन में औंघाई आना और रात में नींद न आना, कब्जियत, भोजन के बाद ही पेट में दर्द, खाई हुई चीज का पेटमें गोले की तरह अड़ा रहना या चिपक जाना, दर्द इत्यादि इसके चरित्रगत लक्षण हैं।अम्लशूल (colic) का दर्द - थोड़ा भी भर पेट खाने से ही एक तरह का तकलीफ देनेवाला दर्द पैदा हो जाना, ऐसा मालूम होना कि पाकस्थली के मुँहपर ( in cardia ) मानो एक गोले की तरह पदार्थ अड़ा हुआ है (ऐनाकार्डियम और सिनकोना अध्याय देखिये ) । एबिस के रोगीका एक अद्भुत लक्षण यह है कि दिन को दोपहर के समय और रात में बेहद भूख लगती है, यहाँ तक कि भूख की वजहसे नींद नहीं आती, पर सवेरे के समय बिलकुल ही भूख नहीं रहती । हृत्पिण्ड की बीमारी (heart disease) - कलेजे में एक तरह का दर्द होना और वहाँ ऐसा मालूम होना मानो कुछ अड़ा हुआ है। इसकी वजहसे रोगी बार-बार खाँसता है, खाँसने के समय मुँहसे बराबर पानी निकलता है । मानो किसी ने गला दबा हृत्पिण्ड में तेज दर्द, रखा है, ऐसा अनुभव होता है कि दम घुटा चाहता है । हृत्पिण्ड भारी तथा हृत्पिण्ड की क्रिया भी धीमी होती है। टैकिकार्डिया ( हृत्पिण्डकी अति तीव्र गति ), ब्रैडिकार्डिया ( हृत्पिण्डकी अत्यन्त धीमी गति ) इत्यादिमें भी इससे लाभ होता है।
ऋतुस्राव (menses) - दो तीन महीनेका अन्तर देकर होना और फिर बन्द हो जाना ।
Comments
Post a Comment